Pages

Monday, February 6, 2012

CBI न्यायाधिकरण का निर्णय

CBI न्यायाधिकरण का निर्णय चितंबरम के साथ केंद्र सरकार और कांग्रेस के लिये “संकट मोचक” का अंतरिम अवतार सिद्ध हुआ है| इस निर्णय ने पुरे केन्द्र सरकार की रक्षा की है वो भी ठीक राज्य चुनावों के दौरान क्यों की इन चुनाव परिणामों का २०१४ के चुनावों पर व्यापक असर पड़ेगा| वैसे इस प्रकार के निर्णय की प्रबुद्धजनों को ९९% आशा थी | यदि यह निर्णय न आता तो “आऊल-बाबा” के भ्रष्टाचार, मुक्त सर्वश्रेष्ट सरकार देने के वादे की तो पोल खुल जाती| किन्तु केंद्र सरकार इस बात से अभी भी दहशत में है की यह निर्णय “क्लीन चिट्” नहीं है और अपीलीय क्षेत्राधिकार के प्रावधान भी संविधान में पूर्वनिर्धारित है (~वर्षा सिंह) ...जय श्री कृष्ण ....जय भारत वन्देमातरम|

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.