Pages

Monday, December 26, 2011

शक्ति का इतना प्रदर्शन


शक्ति का इतना प्रदर्शन
प्रश्न करती हैं दिशाएं।।
चेतना को कृत्रिम साँसे
और कब तक दे हवाएं।।
देवताओं के अहम् का
अंश जाया आदमी है।।
और कब त़क युद्ध की
लिखता रहेगा भूमिकाएं।।

Reality of Fear

Reality of Fear


Reality of Fear

Sunday, December 25, 2011

श्रध्येय श्री अटल जी को ८८ वे जन्म दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए



युगपुरुष, कवि, श्रध्येय श्री अटल जी को ८८ वे जन्म दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए,  आप सभी को श्रध्येय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन की बधाईयाँ

.......................जय श्री कृष्ण; जय श्री राम

Saturday, December 24, 2011

हे प्रभु मूर्खो को सदबुद्धि दो





हमारा देश 1947 को स्वतंत्र हो गया था किन्तु कुछ जीव-जंतु आज भी ब्रितानिया सभ्यता की मानसिक गुलामी कर रहे है "अभी कुछ दिनों में ईसाई नववर्ष का आगमन होने वाला है उसके आने से पहले ही सभी अँग्रेजी जीव-जंतु एक स्वर में बांग देने लगेंगे; विक्षिप्त अवस्था में ....एक दूसरे को बधाइयाँ देंगे" ........ ऐसे सभी जीव-जंतु-पशु-पक्षियों से हार्दिक निवेदन है की कृपया अपनी इसाइयत में हमें लपेटने का अधम और कुत्सित प्रयास न करें| यदि कोई भूलवश ऐसा कुकृत्य करता है तो मेरा पूरा प्रयास रहेगा की इस बार भी मै इन विदेशी जीव-जंतुओ की भारतीय नस्ल को खुद से दूर रखु और यदि कुकुरपंथी(क्षद्म-सेक्युलर) समाज को मेरे इस कार्य से सद्भावना की कमी महसूस हो रही है तो सद्भावना भी बराबर से होती है जब "मेरा तेरा नहीं" तो "तेरा मेरा नहीं" ... इससे अधिक बहस की आवश्यकता नहीं | धन्यवाद

सभी मित्रजनो व आदरणीयजनों से मेरी विनम्र प्रार्थना है आप सब भी इस अधम और कुत्सित प्रयासो से दूर रहे.... क्यों की जब तक यह चलेगा यही प्रतीत होगा की सत्ता हस्तांतरण के बाद भी हम "दास मानसिकता" से चिपके है;... हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को सम्मान देना चाहिये; व् पश्चिमीकरण से विमुख रहे....

......... वन्देमातरम
........ जय श्री कृष्ण

Thursday, December 22, 2011

राष्ट्रीय मजाक



राष्ट्रीय ६ क्का/मौनीबाबा- मौन -मोहन सिंह
राष्ट्रीय बच्चा/बबलू-राओल विन्ची 
राष्ट्रीय समस्या-मनीष तिवारी
राष्ट्रीय छिछोरा-एनडी तिवारी
राष्ट्रीय नमूना-केआरके
राष्ट्रीय सेल्समैन-एसआरके
राष्ट्रीय धावक-डी के बोस
राष्ट्रीय ध्वनि प्रदूषण-सागरिका घोष
राष्ट्रीय टोका-टाकी-अरनब गोस्वामी
राष्ट्रीय संदेशवाहक-बरखा दत्त
राष्ट्रीय नतमस्तक केंद्र-दस जनपथ
राष्ट्रीय खुजली-महेश भट्ट
राष्ट्रीय चुगलखोर-स्वामी अग्निवेश
राष्ट्रीय व्यंग्य-सरकारी लोकपाल
राष्ट्रीय दामाद-कसाब, अफज़ल गुरू और रॉबर्ट वढेरा के बीच टाई
राष्ट्रीय कोयल-मीरा कुमार
राष्ट्रीय पुरुष-अर्चना पूरन सिंह
राष्ट्रीय महिला-करण जौहर
राष्ट्रीय नायिका-नरगिस फाकरी
राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड-दीपिका पादुकोण
राष्ट्रीय रईसज़ादा-सिद्धार्थ माल्या
राष्ट्रीय रिश्वतखोर - ए राजा, कलमाड़ी
राष्ट्रीय गद्दार - चिंदीचोर (लुंगीवाले)
राष्ट्रीय भां-nd/टेलीफोन ऑपरेटर-दिग्विजय सिंह
राष्ट्रीय गणितज्ञ-कपिल सिब्बल
राष्ट्रीय मसखरा-लालू यादव
राष्ट्रीय उल्लू-अमर सिंह
राष्ट्रीय दहशत-रावन का सीक्वल
राष्ट्रीय गाली-आम आदमी
राष्ट्रीय शर्म-अरूंधति राय
राष्ट्रीय ख्वाहिश-सनी लिओन
राष्ट्रीय कोयल-मीरा कुमार
राष्ट्रीय बॉडी गार्ड–जितिन प्रसाद , प्रमोद तिवारी , आरपीएन सिंह
राष्ट्रीय गिरगिट-अजित सिंह
राष्ट्रीय असंतुष्ट-मेधा पाटकर
राष्ट्रीय भुलक्कड़-एसएम कृष्णा
राष्ट्रीय अतिथि-हिना रब्बानी
राष्ट्रीय ढीठ-राजा चौधरी
राष्ट्रीय वेब डिज़ाइनर-गोविंद तिवारी
राष्ट्रीय पागलखाना-बिग बॉस का घऱ
राष्ट्रीय हंसी-राहुल महाजन
राष्ट्रीय भोजन–कसम
राष्ट्रीय हाथ-हरविंदर सिंह
राष्ट्रीय गाल-शरद पवार
राष्ट्रीय आईटी एक्सपर्ट-विश्वबंधु गुप्ता
राष्ट्रीय बहन - मायावती
राष्ट्रीय महल - तिहाड़
राष्ट्रीय सुख - भ्रष्टाचार
राष्ट्रीय संस्कृति- पश्चिम की ओर
राष्ट्रीय दर्शन- तोड़-फोड़ शोर
राष्ट्रीय चिंतन- कुर्सी के लिए जोर.
राष्ट्रीय व्यवस्था- छिन्न-भिन्न, कमजोर
राष्ट्रीय प्रगति- महंगाई की ओर...
राष्ट्रीय एक्सप्रेशन- LOL
राष्ट्रीय फ्रॉड- कंडीशन्स अप्लाई(*)


Tuesday, December 20, 2011

Declare 'Bhagavad Gita as National Book


सुषमा स्वराज ने "यूनाइटेड फॉर सेल्फ प्रोर्ग्रेस अलाइंस" सरकार को सुझाव सुझाव दिया है श्रीमद्भगवद्गीता को राष्ट्रीय पुस्तक घोषित कर दिया जाए एक अत्यंत हि प्रशंसनीय कदम ......इस बात के लिये उन्हें कोटि कोटि साधुवाद व धन्यवाद| गीता स्वयं भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सुनाई थी और वह आज भी प्रासंगिक है. इसलिए गीता को राष्ट्रीय पुस्तक का दर्जा देना ग़लत नही है, समयोचित है |

परम श्रधेय स्वामी विवेकानंद ने गीता को अपने जीवन व्यवहार में उतारा था| भूतपूर्व राष्ट्रपति परम आदरणीय प्रोफ़ेसर अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम जी जिन्होंने अनेको बार कहा कि वे गीता पढ़ते हैं और गीता को प्रेरणादायीग्रंथ मानते हैं।

महात्मा गांधी ने लिखा है कि अंग्रेजों से लड़ने की ताकत उन्हें गीता से मिली। ये बात अलग है की शारीरिक दुर्बलता और साहस के आभाव में उन्होंने अपना अलग रास्ता बनाया और अहिंसा शब्द का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने कायरो की एक बहुत बड़ी फ़ौज खड़ी कर दी| कायरो की इस फ़ौज ने लक्ष्मीबाई, आजाद, भगतसिंह, अशफ़ाकउल्ला, रामप्रशाद, खुदीराम जैसे सच्चे क्रांतिकारियों राष्ट्र भक्तो को उग्रवादी घोषित कर इतिहास के पन्नों में डाल कर भुला दिया| केवल महान लोगो कि लिस्ट गाँधी से प्रारम्भ होती है और वर्तमान में सोनिया गाँधी पर खत्म होती है|

इन "हाँथ" वाले बाबाओ ने पूरा इतिहास चौपट कर के रख दिया है इनसे किसी अच्छे काम की उम्मीद नहीं की जा सकती है| गाँधी तो राष्ट्र पिता तो हो हि गए है इसी क्रम में रौलविंची को "राष्ट्रीय बच्चा" और मौन-मोहन को "राष्ट्रीय छक्का" घोषित कर दिया जाये| जय श्री कृष्ण |

Monday, December 19, 2011

The Most Controversial picture of 2G Scam

चिंदी चोर (chindi chor the traitor) the most controversial picture of 2G Scam, Janata Party chief Subramanian Swamy exposed him (the traitor)

chindi chor the traitor

PREVENTION OF COMMUNAL AND TARGETED VIOLENCE BILL


सोनिया चाटुकार समिति के सदस्य व् कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने बयांन में कहा है की अगर RSS और भाजपा में दम है तो सांप्रदायिक हिंसा कानून को बनने से रोक कर दिखाए l  वोट बैंक के लिए दिया गया एक बयान - मुस्लिम तुष्टिकरण जो करना है, हिन्दुओं को तो पहले ही आरक्षण के नाम पर बाँट रखा है, अभी तक सुना ही था "तानाशाह" शब्द, अब महसूस कर रही हूँ..

इस प्रकरण से अली जिन्ना की याद ताजा हो गई एक समय अली जिन्ना ने भी कहा था "कांग्रेस में दम है तो पाकिस्तान बनने से रोक ले" उस समय एक गाँधी था आज दो-दो गाँधी है वो भी इम्पोर्टेड. आज की कांग्रेस तब की मुस्लिम लीग से भी ज्यादा भयावह है | वह तो अपना हिस्सा ले अलग हो गई, ये तो पूरे देश को दीमक की तरह चाट कर खोखला कर रहे हैं |.

काग्रेंस लोकतंत्र  की हत्या पिछले 60 वर्षों से कर रही है किन्तु अब अंतिम क्रिया करने का पूरा मन बना चुकी है इस प्रक्रिया में सांप्रदायिक हिंसा कानून नामक बिल पेश करने जा रही है
जिसका उद्देश्य है जो दंगो में हिन्दुओं के घर जलें हत्या हो या रेप हो तो प्रशासन उसके विरूद्ध कोई  एक्शन ही नहीं लेगा, पर 'अल्पसंख्यकों' को कोई गाली भी देगा तो प्रशासन स्व प्रेरणा से उसके विरुद्ध कार्यवाही करेगा|
इस विधेयक से देश के मंदिर, संत, रामलीला, गणेशोत्सव तथा हिंदुओं के अन्य धार्मिक कार्यक्रम, हिंदुओं की सामाजिक धार्मिक संस्थाएं, हिंदुओं के व्यापार, जेहादियों के दया पर निर्भर हो जायेंगे। संतों की यह सभा देश के सभी संत, सभी सामाजिक-धार्मिक बिरादरी की संस्थाओं का आह्वान करती है कि इस विधेयक के खिलाफ देशव्यापी जनजागरण एवं आदोलन हो और दिल्ली में भी प्रदर्शन की तैयारी हो। इस वेधेयक को रोकना होगा. इस पूर्वाग्रही कानून का न पारित होना ही जनहित में होगा जय श्री राम. ......जाग जाओ हिन्दुओ अभी वक्त है


Communal Violence Bill हिंदु समाजपर नया संकट !

Communal Violence Bill a Prejudice Law

Saturday, December 10, 2011

RSS in views of Honorable’s

When I visited the RSS camp, I was very much impressed by your discipline and the complete absence of untouchability.(जब मै संघ के शिविर में गया अच्छे अनुशासन तथा अश्पृश्यता का पूर्ण रूप से आभाव देख कर मै बहुत प्रभावित हूँ)
- Mahatma Gandhi at the RSS rally, Delhi 16.9.1947

In the Congress those who are in power feel that by virtue of authority they will be able to crush the R.S.S. By "danda" you cannot suppress an organization. Moreover "danda" is meant for thieves and "dakus". Using of "danda" will not help much. After all, R.S.S. men are not thieves and dacoits. They are patriots. They love their country.
- Sardar Vallabhbhai Patel in a public meeting, Lucknow 6.1.1948

I am surprised to find the Swayamsevaks moving about in absolute equality and brotherhood without even caring to know the caste of the others.
- Babasaheb Ambedkar at Pune Camp, May 1939

The allegations against RSS of violence and hatred against Muslims are wholly false. Muslims should learn the lesson of mutual love, co-operation and organization from RSS.
- Dr. Zakir Hussain Milad Mahfil in Monghyr on Nov. 20, 1949

Yours is a revolutionary organization in the forefront of social transformation taking place today. You alone have the capacity to end castism and wipe the tears from the eyes of the poor.
- Jayaprakash Narayan at RSS public function, Patna 3.11.1977

The name of RSS is a household word for selfless service all over the country.
- Koka Subba Rao, Rtd. Chief Justice of Bharat, 25.8.1968

RSS has played an honourable role in maintaining Hindu-Sikh unity before and after the murder of Indira Gandhi in Punjab, Delhi and other places.
- Sardar Khushwant Singh in Sunday Column

Sunday, December 4, 2011

Where is Anderson? किसका "हाथ" है?



पलक झपकने का मौका भी न मिला 3,787 तत्काल मौत की आगोश में सो गये, 3900 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त, घायल व शारीरिक अपंगता का शिकार, 38,478 अस्थायी आंशिक शारीरिक क्षतिग्रस्त, 558,125 शारीरिक क्षति व चोटों, 1984 से 1989 तक सिर्फ़ 5 साल में 9000 से अधिक आकस्मिक गर्भपात एवं जन्मजात अपंगता 50,000 से अधिक आनुवांशिक विकलांग एवं कैंसर के शिकार हुए। आकलन के मुताबिक लगभग 5 लाख अधिक लोग प्रभावित। आज भोपाल गैस काण्ड को 27 वर्ष हो चुकें है।


Where is Anderson? वारेन एण्डरसन हादसे के चार दिन बाद 7 दिसंबर को मुंबई होते हुए भोपाल पहुचता हैं. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार "जब एंडरसन हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसके हाथ एक ब्रीफकेश और एक गैस मास्क था". हवाई अड्डे से ही एंडरसन श्यामला हिल्स स्थित यूनियन कार्बाइड के गेस्ट हाउस पहुंचते हैं उनके ऊपर धारा 304 ए, 304,120 बी और 429 के तहत मामला दर्ज किया गया| ये सारी धाराएँ गैरजमानती है| उसे केवल चार घण्टे के लिए गिरफ्तार किया जाता है| गेस्ट हाउस में ही मजिस्ट्रेट को बुलाया गया और उसे जमानत दे दी गयी. तत्पश्चात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें राज्य सरकार का विशेष विमान मुहैया कराया गया और वो दिल्ली लाया गया| कुछ देर नार्थ ब्लाक के आस पास टहलने के बाद अपने विशेष विमान से वो अमेरिका रवाना हो गया|


इन सारी परिस्थितियों के बीच क्या आप वारेन एण्डरसन को अपराधी मान सकते हैं? तात्कालिन "हाथ वाले बाबा" प्रधानमंत्री राजीवगांधी कहते है की एंडरसन को भगाने का काम उन्होंने नहीं किया है! अर्जुन सिंह(हाथ वाले बाबा के भक्त) कहते है की उन्होंने दिल्ली के आदेश अनुसार काम किया हे! किसका "हाथ" है? सच कभी सामने आने वाला नहीं हे, प्रभु सभी की रक्षा करे "हाथ" से

Friday, December 2, 2011

FDI पर एक तरफा निर्णय संसदीय लोकतंत्र के लिये घातक


FDI पर सरकार का एक तरफा निर्णय संसदीय लोकतंत्र के लिये घातक है| विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा और मतदान की मांग पर सरकार की असंवेदनशीलता अत्यंत ही दुर्भाग्य पूर्ण है|
विपक्ष की यह मांग बिलकुल भी अनुचित नहीं है| यह एक संवैधानिक अधिकार एवं संसदीय कर्त्तव्य है

शायद इस असंवेदनशीलता के पीछे मुख्य समस्या यह है की चितंबरम, वाड्रा, राजा, कलमाड़ी, कनीमोझी व अन्य..... को आपने लूट के मॉल को री इन्वेस्ट करने के लिये कोई जगह नहीं मिल रही थी| अभी तक FII के रूप में मरिसस रूट से लूट का मॉल देश में आरहा था इस वर्ष जनवरी-मार्च के शेयर बाजार में चली गिरावट ऐसे ही गुप्त FII का कमाल था दिन दूना रात चौ गुना वृद्धि हुई लूट में किन्तु सुब्रमणियास्वामीके कारण उस रूट पर खतरा आगया था

अब FDI के रूप में लूट का मॉल भारत में रीइन्वेस्ट होगा| क्योंकि कोई अन्य देश इस प्रकार मनी लांड्रिंग(काले धन को सफेद करना) की खुली छूट नहीं देगा| यहाँ तो खुद की सरकार है कौन बोलेगा?


FDI in India’s Retail Sector More Bad than Good?