Pages

Wednesday, November 30, 2011

डा. राजीव राधेश्याम दीक्षित को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


राष्ट्र भक्त, प्रखर प्रवक्ता, चिँतक, विद्वान और वैज्ञानिक डा. राजीव भाई दीक्षित को प्रथम पुण्यतिथी पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. मित्रों अपनी संस्कृति से जुडिये, स्वदेशी अपनाइये... राष्ट्र भक्त बनिए, वन्देमातरम भारतमाता की जय
************
मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ मातृ-भू तुझको अभी कुछ और भी दूँ ॥
माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन
थाल में लाऊँ सजाकर भाल जब
स्वीकार कर लेना दयाकर यह समर्पण
गान अर्पित प्राण अर्पित रक्त का कण-कण समर्पित ॥१॥
माँज दो तलवार को लाओ न देरी
बाँध दो कसकर कमर पर ढाल मेरी
भाल पर मल दो चरण की धूलि थोड़ी
शीष पर आशीष की छाया घनेरी
स्वप्न अर्पित प्रश्न अर्पित आयु का क्षण-क्षण समर्पित ॥२॥
तोड़ता हूँ मोह का बन्धन क्षमा दो
गाँव मेरे व्दार घर आँगन क्षमा दो
आज सीधे हाथ में तलवार दे दो
और बाएँ हाथ में ध्वज को थमा दो
ये सुमन लो ये चमन लो नीड़ का तृण-तृण समर्पित ॥३॥
कवि --आदरणीय श्री रामअवतार त्यागी

Rajiv Radheshyam Dixit Hindi:राजीव राधेश्याम दीक्षित was an Indian orator. He started social movements in order to spread awareness on topics of Indian national interest through the Swadeshi Movement, Azadi Bachao Andolan, and various other works.He served as the National Secretary of Bharat Swabhiman Andolan he is the founder of bharat swabhimaan andolan ] He was a strong believer and preacher of Bharatiyata. He had also worked for spreading awareness about Indian history, issues in the Indian constitution and Indian economic policies.

CBI Probe Demanded - Who is behind "हाथ" ?


अन्ना को अनशन की इजाजत मागने पर उन्हें जेल में डालना लोकतांत्रिक था?,
बाबा रामदेव के समर्थर्कों पर लाठीचार्ज करवाना लोकतांत्रिक था?,
इलाहाबाद फूलपुर की मीटिंग मेँ प्रमुख काँग्रेसी नेताओं का मारपीट करना लोकतांत्रिक था?,
साधु-संतो को अपशब्द बोलने के लिये डॉगविजय नामक पालतू छोड देना लोकतांत्रिक है?

खुद पर पर पड़ी तो लोकतंत्र याद आ गया?

ये हाथ (थप्पड़) भी लोकतांत्रिक है सीधा जनता के बीच से आया है अभी एक दो की संख्या में मिल रही है बिना सुक्षा के घूमिये बहुमत मिल जायेगा पवार जी|

आप सभी मित्रों से अनुरोध है पुराने जूते बेकार समझ कर फेकना बन्द करे| अब ये जूते गद्दार और भ्रष्टों की मानसिक दशा सुधरने में प्रयोग किया जा सकता है| हो सकता है आपके मध्य राओलविन्ची भी भीख मागने के लिये प्रकट हो सकते है सदुपयोग कीजिये

आश्चर्य भारी निगाहों से

लगभग 18-19 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं".
वह आश्चर्य भारी निगाहों से हर वस्तु को निहार रहा था पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा एक व्यक्ति ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते? पिता ने कहा की "हम लोग शहर के एक बड़े अस्पताल से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जन्म से अँधा था, आज ही उसे नयी आँखे मिली हैं|..... नेत्रदान करे. किसी की अंधरी जिंदगी को रौशन करे|


...

Monday, November 28, 2011

Danger "Fiend Me on Facebook"



एक अत्यंत गंभीर समस्य है कुछ संदिग्ध लोगो या समूहों द्वारा फेसबुक अकाउंट हैक किये जा रहे है इस बात को स्वयं फेसबुक ने भी इसे स्वीकार कर लिया है कि हैकर ने विश्व भर में कई सारे अकाउंट हैक कर लिये है पहले विशेषज्ञ इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे लेकिन १२ नवम्बर को ६० लाख यूजर एकाउन्टहैक हो गए यह एक स्पैम अटैक था इसमें फेसबुक के सदस्यों के पन्नों पर अचानक अश्लील तस्वीरें दिखने लगे थे विश्व भर में इस प्रकार की समस्य उत्पन्न हुई है
The technology site ZDnet said the material was being spread via a “linkspam virus” which tempts members to click on a seemingly innocuous story link.
Facebook said, “Protecting the people who use Facebook from spam and malicious content is a top priority for us and we are always working to improve our systems to isolate and remove material that violates our terms.”

हैकर इस काम के लिये अप्लिकेशन रिक्वेस्ट, वीडियो, एक्सटर्नल लिक जैसे हथकंडे प्रयोग कर रहे है| अप्लिकेशन रिक्वेस्ट, वीडियो, एक्सटर्नल लिक के माध्यम से वायरस आपके कम्पुटर पहुच कर आपके फेसबुक अकाउंट में आवंछित परिवर्तन कर सकते है

अपनी सुरक्षा/बचाव के लिये निम्न सावधानी बरते:
* किसी भी ऐसे व्यक्ति से password share न करे न अपने समूहों के Admin Privilege किसी को दे
* इस समय आप कोई भी अप्लिकेशन रिक्वेस्ट न भेजे और न स्वीकार करे,
* चित्र के अनुसार, अपने security feature को बढा दे
* Tag Moderation on रखे (चित्र के अनुसार)
* किसी भी एक्सटर्नल लिक पर क्लीक न करे
* किसी भी सेलिब्रिटी, या आकर्षक वीडियो पर क्लिक न करे
* कोई भी मैसेज फेसबुक के द्वारा फारवर्ड न करे
* अपने फेसबुक अकाउंट को साइन आउट करना बिलकुल न भूले

अधिक जानकारी के लिये https://www.facebook.com/help/ पर सहायता ले

Saturday, November 26, 2011

2008 Mumbai Terror attacks 26/11

2008 Mumbai Terror attacks  26/11
कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर न आये
...
....
.....
हम लाए है तूफान से कश्ती निकाल कर
अफजल कसाब को रखना कांग्रेसियों संभाल कर
Pranab Kumar Mukherjee Da now you can enlighten better “Where the Country is going?”

2008 Mumbai Terror attacks 26/11

Saturday, November 19, 2011

The Proud of Great Rebellion of 1857 Lakshmi Bai (Rani of Jhansi)



आज झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की जन्मदिन(19 November 1835 को जन्मस्थली काशी या वाराणसी)। आप सभी को 'झाँसी की रानी 'लक्ष्मी बाई '' जी की जयंती की शुभकामना|
रानी 'लक्ष्मी बाई राष्ट्रधर्म और मातृधर्म का पूर्ण निष्ठा से पालन किया। मातृभूमि की रक्षा के लिये आपने प्राणों का बलिदान कर दिया झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई को उनके जन्मदिवस पर कोटि कोटि नमन ।
आज का समाचारपत्र देखा, हर पेज पर "लोकतांत्रिक भारत की कलंक" इंदिरागाँधी की फोटो छपी है..किसी भी समाचारपत्र को याद नही आया की आज राष्ट्रगौरव वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का भी जन्मदिवस है| घोर शर्म का विषय; कब तक गाँधी, नेहरू और उनके वंशज की गुलामी करता रहेगा देश, मिडिया और कुकुरपंथी सम्प्रदाय|

आज मेरे लिये अत्यधिक गर्व, गौरव और असीम प्रशन्नता का क्षण है आप सभी को राष्ट्रगौरव वीरांगना महारानी रानी लक्ष्मी बाई'' जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाऐ ............पवित्र हो गया आज दिन.....
जय वीरांगना लक्ष्मी बाई की..........
वंदेमातरम, भारत माता की जय, जय श्री कृष्ण.......

Lakshmi Bai, the Rani of Jhansi (c.19 November 1835 – 17 June 1858) was the queen of the Maratha-ruled princely state of Jhansi, situated in the northern part of India. She was one of the leading figures of the Indian Rebellion of 1857 and a symbol of resistance to the rule of the British East India Company in the subcontinent.

Monday, November 14, 2011

बाल दिवस क्यों मनाया जाता है?

आज हमारे प्यारे चाचा जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिवस है. आज का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है| जब हमारे देश भक्त क्रांतकारी जंग-ऐ-आजादी में में आपने प्राणों की बलि दे रहे थे तब हमारे चाचा जी बचकानी हरकतों में व्यस्त थे हमारे चाचा बुढापे में भी काफी बचकानी हरकते करते थे|इसी लिये उनका जन्मदिवस, बालदिवस के रूप में मनाया जाता है|

आज के दिन हमें जंग-ऐ-आजादी में उनके योगदान को याद कर लेना चाहिये| जो चित्र के माध्यम से प्रस्तुत है. स्थानाभाव के कारण काफी चीजे प्रकट नही कर सकती क्षमा करे आपको भी कुछ चाचा जी से कुछ सीखिए और अपने बच्चों को भी शिक्षा दीजिए ...?...!
छोटा मुहँ बड़ी बात| अगर कोई भूल हुई हो तो क्षमा कीजियेगा|

Wednesday, November 2, 2011

राजीवगांधी के स्विसबैंक अकाउंट 139365212382.00 रूपये लगभग




The November 1991 issue of "Schweizer Illustrierte", the most popular magazine of Switzerland, carried an expose of 14 politicians from developing nations who had stashed their bribes in Swiss banks. It alleged that Rajiv Gandhi was one of them, and put his figure at 2500000000 francs (फ़्रैंक) (2.5 Billion Francs). Schweizer Illustrierte is not some rag; it sells some 210000 copies. Does that account still exist, if the allegation is correct?

नवम्बर 1991 में स्विट्जरलैंड की एक प्रसिद्ध पत्रिका "Schweizer Illustrierte" ने विश्व के विकाशशील देशो के 14 राजनयिकों के विषय में एक एक हैरतअंगेज़ खुलासा किया था| इस पत्रिका ने पूर्वप्रधानमंत्री श्री राजीवगांधी के विषय में बताया कि राजीवगांधी के स्विसबैंक अकाउंट में लगभग 2500000000 francs(फ़्रैंक) यांनी 2.5 अरब फ्रैंक का धन 1991 में जमा था | 139365212382.00 रूपये लगभग|

यानि 1 खरब 39 अरब 36 करोड 52 लाख 12 हजार 382 रूपये लगभग|

आज से 19 साल पहले इतनी प्रचुर मात्र में श्री राजीवगांधी के पास धन कहा से आया| ज्ञात हो कि श्री राजीवगांधी से पूर्व इनकी माताजी और दादाजी प्रधानमंत्री की कई पारियां खेल चुके है राजीवगांधी के बाद से आज तक चार प्रधानमंत्री कांगेस सरकार के बन चुके है| UPA1 और UPA2 का हाल तो आप देख ही चुके है| "देश विनाश का सपना बुना........ घोटाले और भ्रष्टाचार हुए कई गुना"| तरक्की और विकाश किसका हुआ है... यह भविष्य में कोई प्रसिद्ध स्विस पत्रिका ही बताएगी......