Pages

Sunday, December 4, 2011

Where is Anderson? किसका "हाथ" है?



पलक झपकने का मौका भी न मिला 3,787 तत्काल मौत की आगोश में सो गये, 3900 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त, घायल व शारीरिक अपंगता का शिकार, 38,478 अस्थायी आंशिक शारीरिक क्षतिग्रस्त, 558,125 शारीरिक क्षति व चोटों, 1984 से 1989 तक सिर्फ़ 5 साल में 9000 से अधिक आकस्मिक गर्भपात एवं जन्मजात अपंगता 50,000 से अधिक आनुवांशिक विकलांग एवं कैंसर के शिकार हुए। आकलन के मुताबिक लगभग 5 लाख अधिक लोग प्रभावित। आज भोपाल गैस काण्ड को 27 वर्ष हो चुकें है।


Where is Anderson? वारेन एण्डरसन हादसे के चार दिन बाद 7 दिसंबर को मुंबई होते हुए भोपाल पहुचता हैं. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार "जब एंडरसन हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसके हाथ एक ब्रीफकेश और एक गैस मास्क था". हवाई अड्डे से ही एंडरसन श्यामला हिल्स स्थित यूनियन कार्बाइड के गेस्ट हाउस पहुंचते हैं उनके ऊपर धारा 304 ए, 304,120 बी और 429 के तहत मामला दर्ज किया गया| ये सारी धाराएँ गैरजमानती है| उसे केवल चार घण्टे के लिए गिरफ्तार किया जाता है| गेस्ट हाउस में ही मजिस्ट्रेट को बुलाया गया और उसे जमानत दे दी गयी. तत्पश्चात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें राज्य सरकार का विशेष विमान मुहैया कराया गया और वो दिल्ली लाया गया| कुछ देर नार्थ ब्लाक के आस पास टहलने के बाद अपने विशेष विमान से वो अमेरिका रवाना हो गया|


इन सारी परिस्थितियों के बीच क्या आप वारेन एण्डरसन को अपराधी मान सकते हैं? तात्कालिन "हाथ वाले बाबा" प्रधानमंत्री राजीवगांधी कहते है की एंडरसन को भगाने का काम उन्होंने नहीं किया है! अर्जुन सिंह(हाथ वाले बाबा के भक्त) कहते है की उन्होंने दिल्ली के आदेश अनुसार काम किया हे! किसका "हाथ" है? सच कभी सामने आने वाला नहीं हे, प्रभु सभी की रक्षा करे "हाथ" से

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.