Pages

Monday, December 26, 2011

शक्ति का इतना प्रदर्शन


शक्ति का इतना प्रदर्शन
प्रश्न करती हैं दिशाएं।।
चेतना को कृत्रिम साँसे
और कब तक दे हवाएं।।
देवताओं के अहम् का
अंश जाया आदमी है।।
और कब त़क युद्ध की
लिखता रहेगा भूमिकाएं।।

Reality of Fear

Reality of Fear


Reality of Fear

Sunday, December 25, 2011

श्रध्येय श्री अटल जी को ८८ वे जन्म दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए



युगपुरुष, कवि, श्रध्येय श्री अटल जी को ८८ वे जन्म दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए,  आप सभी को श्रध्येय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन की बधाईयाँ

.......................जय श्री कृष्ण; जय श्री राम

Saturday, December 24, 2011

हे प्रभु मूर्खो को सदबुद्धि दो





हमारा देश 1947 को स्वतंत्र हो गया था किन्तु कुछ जीव-जंतु आज भी ब्रितानिया सभ्यता की मानसिक गुलामी कर रहे है "अभी कुछ दिनों में ईसाई नववर्ष का आगमन होने वाला है उसके आने से पहले ही सभी अँग्रेजी जीव-जंतु एक स्वर में बांग देने लगेंगे; विक्षिप्त अवस्था में ....एक दूसरे को बधाइयाँ देंगे" ........ ऐसे सभी जीव-जंतु-पशु-पक्षियों से हार्दिक निवेदन है की कृपया अपनी इसाइयत में हमें लपेटने का अधम और कुत्सित प्रयास न करें| यदि कोई भूलवश ऐसा कुकृत्य करता है तो मेरा पूरा प्रयास रहेगा की इस बार भी मै इन विदेशी जीव-जंतुओ की भारतीय नस्ल को खुद से दूर रखु और यदि कुकुरपंथी(क्षद्म-सेक्युलर) समाज को मेरे इस कार्य से सद्भावना की कमी महसूस हो रही है तो सद्भावना भी बराबर से होती है जब "मेरा तेरा नहीं" तो "तेरा मेरा नहीं" ... इससे अधिक बहस की आवश्यकता नहीं | धन्यवाद

सभी मित्रजनो व आदरणीयजनों से मेरी विनम्र प्रार्थना है आप सब भी इस अधम और कुत्सित प्रयासो से दूर रहे.... क्यों की जब तक यह चलेगा यही प्रतीत होगा की सत्ता हस्तांतरण के बाद भी हम "दास मानसिकता" से चिपके है;... हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को सम्मान देना चाहिये; व् पश्चिमीकरण से विमुख रहे....

......... वन्देमातरम
........ जय श्री कृष्ण

Thursday, December 22, 2011

राष्ट्रीय मजाक



राष्ट्रीय ६ क्का/मौनीबाबा- मौन -मोहन सिंह
राष्ट्रीय बच्चा/बबलू-राओल विन्ची 
राष्ट्रीय समस्या-मनीष तिवारी
राष्ट्रीय छिछोरा-एनडी तिवारी
राष्ट्रीय नमूना-केआरके
राष्ट्रीय सेल्समैन-एसआरके
राष्ट्रीय धावक-डी के बोस
राष्ट्रीय ध्वनि प्रदूषण-सागरिका घोष
राष्ट्रीय टोका-टाकी-अरनब गोस्वामी
राष्ट्रीय संदेशवाहक-बरखा दत्त
राष्ट्रीय नतमस्तक केंद्र-दस जनपथ
राष्ट्रीय खुजली-महेश भट्ट
राष्ट्रीय चुगलखोर-स्वामी अग्निवेश
राष्ट्रीय व्यंग्य-सरकारी लोकपाल
राष्ट्रीय दामाद-कसाब, अफज़ल गुरू और रॉबर्ट वढेरा के बीच टाई
राष्ट्रीय कोयल-मीरा कुमार
राष्ट्रीय पुरुष-अर्चना पूरन सिंह
राष्ट्रीय महिला-करण जौहर
राष्ट्रीय नायिका-नरगिस फाकरी
राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड-दीपिका पादुकोण
राष्ट्रीय रईसज़ादा-सिद्धार्थ माल्या
राष्ट्रीय रिश्वतखोर - ए राजा, कलमाड़ी
राष्ट्रीय गद्दार - चिंदीचोर (लुंगीवाले)
राष्ट्रीय भां-nd/टेलीफोन ऑपरेटर-दिग्विजय सिंह
राष्ट्रीय गणितज्ञ-कपिल सिब्बल
राष्ट्रीय मसखरा-लालू यादव
राष्ट्रीय उल्लू-अमर सिंह
राष्ट्रीय दहशत-रावन का सीक्वल
राष्ट्रीय गाली-आम आदमी
राष्ट्रीय शर्म-अरूंधति राय
राष्ट्रीय ख्वाहिश-सनी लिओन
राष्ट्रीय कोयल-मीरा कुमार
राष्ट्रीय बॉडी गार्ड–जितिन प्रसाद , प्रमोद तिवारी , आरपीएन सिंह
राष्ट्रीय गिरगिट-अजित सिंह
राष्ट्रीय असंतुष्ट-मेधा पाटकर
राष्ट्रीय भुलक्कड़-एसएम कृष्णा
राष्ट्रीय अतिथि-हिना रब्बानी
राष्ट्रीय ढीठ-राजा चौधरी
राष्ट्रीय वेब डिज़ाइनर-गोविंद तिवारी
राष्ट्रीय पागलखाना-बिग बॉस का घऱ
राष्ट्रीय हंसी-राहुल महाजन
राष्ट्रीय भोजन–कसम
राष्ट्रीय हाथ-हरविंदर सिंह
राष्ट्रीय गाल-शरद पवार
राष्ट्रीय आईटी एक्सपर्ट-विश्वबंधु गुप्ता
राष्ट्रीय बहन - मायावती
राष्ट्रीय महल - तिहाड़
राष्ट्रीय सुख - भ्रष्टाचार
राष्ट्रीय संस्कृति- पश्चिम की ओर
राष्ट्रीय दर्शन- तोड़-फोड़ शोर
राष्ट्रीय चिंतन- कुर्सी के लिए जोर.
राष्ट्रीय व्यवस्था- छिन्न-भिन्न, कमजोर
राष्ट्रीय प्रगति- महंगाई की ओर...
राष्ट्रीय एक्सप्रेशन- LOL
राष्ट्रीय फ्रॉड- कंडीशन्स अप्लाई(*)


Tuesday, December 20, 2011

Declare 'Bhagavad Gita as National Book


सुषमा स्वराज ने "यूनाइटेड फॉर सेल्फ प्रोर्ग्रेस अलाइंस" सरकार को सुझाव सुझाव दिया है श्रीमद्भगवद्गीता को राष्ट्रीय पुस्तक घोषित कर दिया जाए एक अत्यंत हि प्रशंसनीय कदम ......इस बात के लिये उन्हें कोटि कोटि साधुवाद व धन्यवाद| गीता स्वयं भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सुनाई थी और वह आज भी प्रासंगिक है. इसलिए गीता को राष्ट्रीय पुस्तक का दर्जा देना ग़लत नही है, समयोचित है |

परम श्रधेय स्वामी विवेकानंद ने गीता को अपने जीवन व्यवहार में उतारा था| भूतपूर्व राष्ट्रपति परम आदरणीय प्रोफ़ेसर अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम जी जिन्होंने अनेको बार कहा कि वे गीता पढ़ते हैं और गीता को प्रेरणादायीग्रंथ मानते हैं।

महात्मा गांधी ने लिखा है कि अंग्रेजों से लड़ने की ताकत उन्हें गीता से मिली। ये बात अलग है की शारीरिक दुर्बलता और साहस के आभाव में उन्होंने अपना अलग रास्ता बनाया और अहिंसा शब्द का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने कायरो की एक बहुत बड़ी फ़ौज खड़ी कर दी| कायरो की इस फ़ौज ने लक्ष्मीबाई, आजाद, भगतसिंह, अशफ़ाकउल्ला, रामप्रशाद, खुदीराम जैसे सच्चे क्रांतिकारियों राष्ट्र भक्तो को उग्रवादी घोषित कर इतिहास के पन्नों में डाल कर भुला दिया| केवल महान लोगो कि लिस्ट गाँधी से प्रारम्भ होती है और वर्तमान में सोनिया गाँधी पर खत्म होती है|

इन "हाँथ" वाले बाबाओ ने पूरा इतिहास चौपट कर के रख दिया है इनसे किसी अच्छे काम की उम्मीद नहीं की जा सकती है| गाँधी तो राष्ट्र पिता तो हो हि गए है इसी क्रम में रौलविंची को "राष्ट्रीय बच्चा" और मौन-मोहन को "राष्ट्रीय छक्का" घोषित कर दिया जाये| जय श्री कृष्ण |

Monday, December 19, 2011

The Most Controversial picture of 2G Scam

चिंदी चोर (chindi chor the traitor) the most controversial picture of 2G Scam, Janata Party chief Subramanian Swamy exposed him (the traitor)

chindi chor the traitor

PREVENTION OF COMMUNAL AND TARGETED VIOLENCE BILL


सोनिया चाटुकार समिति के सदस्य व् कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने बयांन में कहा है की अगर RSS और भाजपा में दम है तो सांप्रदायिक हिंसा कानून को बनने से रोक कर दिखाए l  वोट बैंक के लिए दिया गया एक बयान - मुस्लिम तुष्टिकरण जो करना है, हिन्दुओं को तो पहले ही आरक्षण के नाम पर बाँट रखा है, अभी तक सुना ही था "तानाशाह" शब्द, अब महसूस कर रही हूँ..

इस प्रकरण से अली जिन्ना की याद ताजा हो गई एक समय अली जिन्ना ने भी कहा था "कांग्रेस में दम है तो पाकिस्तान बनने से रोक ले" उस समय एक गाँधी था आज दो-दो गाँधी है वो भी इम्पोर्टेड. आज की कांग्रेस तब की मुस्लिम लीग से भी ज्यादा भयावह है | वह तो अपना हिस्सा ले अलग हो गई, ये तो पूरे देश को दीमक की तरह चाट कर खोखला कर रहे हैं |.

काग्रेंस लोकतंत्र  की हत्या पिछले 60 वर्षों से कर रही है किन्तु अब अंतिम क्रिया करने का पूरा मन बना चुकी है इस प्रक्रिया में सांप्रदायिक हिंसा कानून नामक बिल पेश करने जा रही है
जिसका उद्देश्य है जो दंगो में हिन्दुओं के घर जलें हत्या हो या रेप हो तो प्रशासन उसके विरूद्ध कोई  एक्शन ही नहीं लेगा, पर 'अल्पसंख्यकों' को कोई गाली भी देगा तो प्रशासन स्व प्रेरणा से उसके विरुद्ध कार्यवाही करेगा|
इस विधेयक से देश के मंदिर, संत, रामलीला, गणेशोत्सव तथा हिंदुओं के अन्य धार्मिक कार्यक्रम, हिंदुओं की सामाजिक धार्मिक संस्थाएं, हिंदुओं के व्यापार, जेहादियों के दया पर निर्भर हो जायेंगे। संतों की यह सभा देश के सभी संत, सभी सामाजिक-धार्मिक बिरादरी की संस्थाओं का आह्वान करती है कि इस विधेयक के खिलाफ देशव्यापी जनजागरण एवं आदोलन हो और दिल्ली में भी प्रदर्शन की तैयारी हो। इस वेधेयक को रोकना होगा. इस पूर्वाग्रही कानून का न पारित होना ही जनहित में होगा जय श्री राम. ......जाग जाओ हिन्दुओ अभी वक्त है


Communal Violence Bill हिंदु समाजपर नया संकट !

Communal Violence Bill a Prejudice Law

Saturday, December 10, 2011

RSS in views of Honorable’s

When I visited the RSS camp, I was very much impressed by your discipline and the complete absence of untouchability.(जब मै संघ के शिविर में गया अच्छे अनुशासन तथा अश्पृश्यता का पूर्ण रूप से आभाव देख कर मै बहुत प्रभावित हूँ)
- Mahatma Gandhi at the RSS rally, Delhi 16.9.1947

In the Congress those who are in power feel that by virtue of authority they will be able to crush the R.S.S. By "danda" you cannot suppress an organization. Moreover "danda" is meant for thieves and "dakus". Using of "danda" will not help much. After all, R.S.S. men are not thieves and dacoits. They are patriots. They love their country.
- Sardar Vallabhbhai Patel in a public meeting, Lucknow 6.1.1948

I am surprised to find the Swayamsevaks moving about in absolute equality and brotherhood without even caring to know the caste of the others.
- Babasaheb Ambedkar at Pune Camp, May 1939

The allegations against RSS of violence and hatred against Muslims are wholly false. Muslims should learn the lesson of mutual love, co-operation and organization from RSS.
- Dr. Zakir Hussain Milad Mahfil in Monghyr on Nov. 20, 1949

Yours is a revolutionary organization in the forefront of social transformation taking place today. You alone have the capacity to end castism and wipe the tears from the eyes of the poor.
- Jayaprakash Narayan at RSS public function, Patna 3.11.1977

The name of RSS is a household word for selfless service all over the country.
- Koka Subba Rao, Rtd. Chief Justice of Bharat, 25.8.1968

RSS has played an honourable role in maintaining Hindu-Sikh unity before and after the murder of Indira Gandhi in Punjab, Delhi and other places.
- Sardar Khushwant Singh in Sunday Column

Sunday, December 4, 2011

Where is Anderson? किसका "हाथ" है?



पलक झपकने का मौका भी न मिला 3,787 तत्काल मौत की आगोश में सो गये, 3900 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त, घायल व शारीरिक अपंगता का शिकार, 38,478 अस्थायी आंशिक शारीरिक क्षतिग्रस्त, 558,125 शारीरिक क्षति व चोटों, 1984 से 1989 तक सिर्फ़ 5 साल में 9000 से अधिक आकस्मिक गर्भपात एवं जन्मजात अपंगता 50,000 से अधिक आनुवांशिक विकलांग एवं कैंसर के शिकार हुए। आकलन के मुताबिक लगभग 5 लाख अधिक लोग प्रभावित। आज भोपाल गैस काण्ड को 27 वर्ष हो चुकें है।


Where is Anderson? वारेन एण्डरसन हादसे के चार दिन बाद 7 दिसंबर को मुंबई होते हुए भोपाल पहुचता हैं. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार "जब एंडरसन हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसके हाथ एक ब्रीफकेश और एक गैस मास्क था". हवाई अड्डे से ही एंडरसन श्यामला हिल्स स्थित यूनियन कार्बाइड के गेस्ट हाउस पहुंचते हैं उनके ऊपर धारा 304 ए, 304,120 बी और 429 के तहत मामला दर्ज किया गया| ये सारी धाराएँ गैरजमानती है| उसे केवल चार घण्टे के लिए गिरफ्तार किया जाता है| गेस्ट हाउस में ही मजिस्ट्रेट को बुलाया गया और उसे जमानत दे दी गयी. तत्पश्चात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें राज्य सरकार का विशेष विमान मुहैया कराया गया और वो दिल्ली लाया गया| कुछ देर नार्थ ब्लाक के आस पास टहलने के बाद अपने विशेष विमान से वो अमेरिका रवाना हो गया|


इन सारी परिस्थितियों के बीच क्या आप वारेन एण्डरसन को अपराधी मान सकते हैं? तात्कालिन "हाथ वाले बाबा" प्रधानमंत्री राजीवगांधी कहते है की एंडरसन को भगाने का काम उन्होंने नहीं किया है! अर्जुन सिंह(हाथ वाले बाबा के भक्त) कहते है की उन्होंने दिल्ली के आदेश अनुसार काम किया हे! किसका "हाथ" है? सच कभी सामने आने वाला नहीं हे, प्रभु सभी की रक्षा करे "हाथ" से

Friday, December 2, 2011

FDI पर एक तरफा निर्णय संसदीय लोकतंत्र के लिये घातक


FDI पर सरकार का एक तरफा निर्णय संसदीय लोकतंत्र के लिये घातक है| विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा और मतदान की मांग पर सरकार की असंवेदनशीलता अत्यंत ही दुर्भाग्य पूर्ण है|
विपक्ष की यह मांग बिलकुल भी अनुचित नहीं है| यह एक संवैधानिक अधिकार एवं संसदीय कर्त्तव्य है

शायद इस असंवेदनशीलता के पीछे मुख्य समस्या यह है की चितंबरम, वाड्रा, राजा, कलमाड़ी, कनीमोझी व अन्य..... को आपने लूट के मॉल को री इन्वेस्ट करने के लिये कोई जगह नहीं मिल रही थी| अभी तक FII के रूप में मरिसस रूट से लूट का मॉल देश में आरहा था इस वर्ष जनवरी-मार्च के शेयर बाजार में चली गिरावट ऐसे ही गुप्त FII का कमाल था दिन दूना रात चौ गुना वृद्धि हुई लूट में किन्तु सुब्रमणियास्वामीके कारण उस रूट पर खतरा आगया था

अब FDI के रूप में लूट का मॉल भारत में रीइन्वेस्ट होगा| क्योंकि कोई अन्य देश इस प्रकार मनी लांड्रिंग(काले धन को सफेद करना) की खुली छूट नहीं देगा| यहाँ तो खुद की सरकार है कौन बोलेगा?


FDI in India’s Retail Sector More Bad than Good?

Wednesday, November 30, 2011

डा. राजीव राधेश्याम दीक्षित को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


राष्ट्र भक्त, प्रखर प्रवक्ता, चिँतक, विद्वान और वैज्ञानिक डा. राजीव भाई दीक्षित को प्रथम पुण्यतिथी पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. मित्रों अपनी संस्कृति से जुडिये, स्वदेशी अपनाइये... राष्ट्र भक्त बनिए, वन्देमातरम भारतमाता की जय
************
मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ मातृ-भू तुझको अभी कुछ और भी दूँ ॥
माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन
थाल में लाऊँ सजाकर भाल जब
स्वीकार कर लेना दयाकर यह समर्पण
गान अर्पित प्राण अर्पित रक्त का कण-कण समर्पित ॥१॥
माँज दो तलवार को लाओ न देरी
बाँध दो कसकर कमर पर ढाल मेरी
भाल पर मल दो चरण की धूलि थोड़ी
शीष पर आशीष की छाया घनेरी
स्वप्न अर्पित प्रश्न अर्पित आयु का क्षण-क्षण समर्पित ॥२॥
तोड़ता हूँ मोह का बन्धन क्षमा दो
गाँव मेरे व्दार घर आँगन क्षमा दो
आज सीधे हाथ में तलवार दे दो
और बाएँ हाथ में ध्वज को थमा दो
ये सुमन लो ये चमन लो नीड़ का तृण-तृण समर्पित ॥३॥
कवि --आदरणीय श्री रामअवतार त्यागी

Rajiv Radheshyam Dixit Hindi:राजीव राधेश्याम दीक्षित was an Indian orator. He started social movements in order to spread awareness on topics of Indian national interest through the Swadeshi Movement, Azadi Bachao Andolan, and various other works.He served as the National Secretary of Bharat Swabhiman Andolan he is the founder of bharat swabhimaan andolan ] He was a strong believer and preacher of Bharatiyata. He had also worked for spreading awareness about Indian history, issues in the Indian constitution and Indian economic policies.

CBI Probe Demanded - Who is behind "हाथ" ?


अन्ना को अनशन की इजाजत मागने पर उन्हें जेल में डालना लोकतांत्रिक था?,
बाबा रामदेव के समर्थर्कों पर लाठीचार्ज करवाना लोकतांत्रिक था?,
इलाहाबाद फूलपुर की मीटिंग मेँ प्रमुख काँग्रेसी नेताओं का मारपीट करना लोकतांत्रिक था?,
साधु-संतो को अपशब्द बोलने के लिये डॉगविजय नामक पालतू छोड देना लोकतांत्रिक है?

खुद पर पर पड़ी तो लोकतंत्र याद आ गया?

ये हाथ (थप्पड़) भी लोकतांत्रिक है सीधा जनता के बीच से आया है अभी एक दो की संख्या में मिल रही है बिना सुक्षा के घूमिये बहुमत मिल जायेगा पवार जी|

आप सभी मित्रों से अनुरोध है पुराने जूते बेकार समझ कर फेकना बन्द करे| अब ये जूते गद्दार और भ्रष्टों की मानसिक दशा सुधरने में प्रयोग किया जा सकता है| हो सकता है आपके मध्य राओलविन्ची भी भीख मागने के लिये प्रकट हो सकते है सदुपयोग कीजिये

आश्चर्य भारी निगाहों से

लगभग 18-19 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं".
वह आश्चर्य भारी निगाहों से हर वस्तु को निहार रहा था पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा एक व्यक्ति ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते? पिता ने कहा की "हम लोग शहर के एक बड़े अस्पताल से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जन्म से अँधा था, आज ही उसे नयी आँखे मिली हैं|..... नेत्रदान करे. किसी की अंधरी जिंदगी को रौशन करे|


...

Monday, November 28, 2011

Danger "Fiend Me on Facebook"



एक अत्यंत गंभीर समस्य है कुछ संदिग्ध लोगो या समूहों द्वारा फेसबुक अकाउंट हैक किये जा रहे है इस बात को स्वयं फेसबुक ने भी इसे स्वीकार कर लिया है कि हैकर ने विश्व भर में कई सारे अकाउंट हैक कर लिये है पहले विशेषज्ञ इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे लेकिन १२ नवम्बर को ६० लाख यूजर एकाउन्टहैक हो गए यह एक स्पैम अटैक था इसमें फेसबुक के सदस्यों के पन्नों पर अचानक अश्लील तस्वीरें दिखने लगे थे विश्व भर में इस प्रकार की समस्य उत्पन्न हुई है
The technology site ZDnet said the material was being spread via a “linkspam virus” which tempts members to click on a seemingly innocuous story link.
Facebook said, “Protecting the people who use Facebook from spam and malicious content is a top priority for us and we are always working to improve our systems to isolate and remove material that violates our terms.”

हैकर इस काम के लिये अप्लिकेशन रिक्वेस्ट, वीडियो, एक्सटर्नल लिक जैसे हथकंडे प्रयोग कर रहे है| अप्लिकेशन रिक्वेस्ट, वीडियो, एक्सटर्नल लिक के माध्यम से वायरस आपके कम्पुटर पहुच कर आपके फेसबुक अकाउंट में आवंछित परिवर्तन कर सकते है

अपनी सुरक्षा/बचाव के लिये निम्न सावधानी बरते:
* किसी भी ऐसे व्यक्ति से password share न करे न अपने समूहों के Admin Privilege किसी को दे
* इस समय आप कोई भी अप्लिकेशन रिक्वेस्ट न भेजे और न स्वीकार करे,
* चित्र के अनुसार, अपने security feature को बढा दे
* Tag Moderation on रखे (चित्र के अनुसार)
* किसी भी एक्सटर्नल लिक पर क्लीक न करे
* किसी भी सेलिब्रिटी, या आकर्षक वीडियो पर क्लिक न करे
* कोई भी मैसेज फेसबुक के द्वारा फारवर्ड न करे
* अपने फेसबुक अकाउंट को साइन आउट करना बिलकुल न भूले

अधिक जानकारी के लिये https://www.facebook.com/help/ पर सहायता ले

Saturday, November 26, 2011

2008 Mumbai Terror attacks 26/11

2008 Mumbai Terror attacks  26/11
कुछ याद उन्हे भी कर लो जो लौट के घर न आये
...
....
.....
हम लाए है तूफान से कश्ती निकाल कर
अफजल कसाब को रखना कांग्रेसियों संभाल कर
Pranab Kumar Mukherjee Da now you can enlighten better “Where the Country is going?”

2008 Mumbai Terror attacks 26/11

Saturday, November 19, 2011

The Proud of Great Rebellion of 1857 Lakshmi Bai (Rani of Jhansi)



आज झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की जन्मदिन(19 November 1835 को जन्मस्थली काशी या वाराणसी)। आप सभी को 'झाँसी की रानी 'लक्ष्मी बाई '' जी की जयंती की शुभकामना|
रानी 'लक्ष्मी बाई राष्ट्रधर्म और मातृधर्म का पूर्ण निष्ठा से पालन किया। मातृभूमि की रक्षा के लिये आपने प्राणों का बलिदान कर दिया झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई को उनके जन्मदिवस पर कोटि कोटि नमन ।
आज का समाचारपत्र देखा, हर पेज पर "लोकतांत्रिक भारत की कलंक" इंदिरागाँधी की फोटो छपी है..किसी भी समाचारपत्र को याद नही आया की आज राष्ट्रगौरव वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का भी जन्मदिवस है| घोर शर्म का विषय; कब तक गाँधी, नेहरू और उनके वंशज की गुलामी करता रहेगा देश, मिडिया और कुकुरपंथी सम्प्रदाय|

आज मेरे लिये अत्यधिक गर्व, गौरव और असीम प्रशन्नता का क्षण है आप सभी को राष्ट्रगौरव वीरांगना महारानी रानी लक्ष्मी बाई'' जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाऐ ............पवित्र हो गया आज दिन.....
जय वीरांगना लक्ष्मी बाई की..........
वंदेमातरम, भारत माता की जय, जय श्री कृष्ण.......

Lakshmi Bai, the Rani of Jhansi (c.19 November 1835 – 17 June 1858) was the queen of the Maratha-ruled princely state of Jhansi, situated in the northern part of India. She was one of the leading figures of the Indian Rebellion of 1857 and a symbol of resistance to the rule of the British East India Company in the subcontinent.

Monday, November 14, 2011

बाल दिवस क्यों मनाया जाता है?

आज हमारे प्यारे चाचा जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिवस है. आज का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है| जब हमारे देश भक्त क्रांतकारी जंग-ऐ-आजादी में में आपने प्राणों की बलि दे रहे थे तब हमारे चाचा जी बचकानी हरकतों में व्यस्त थे हमारे चाचा बुढापे में भी काफी बचकानी हरकते करते थे|इसी लिये उनका जन्मदिवस, बालदिवस के रूप में मनाया जाता है|

आज के दिन हमें जंग-ऐ-आजादी में उनके योगदान को याद कर लेना चाहिये| जो चित्र के माध्यम से प्रस्तुत है. स्थानाभाव के कारण काफी चीजे प्रकट नही कर सकती क्षमा करे आपको भी कुछ चाचा जी से कुछ सीखिए और अपने बच्चों को भी शिक्षा दीजिए ...?...!
छोटा मुहँ बड़ी बात| अगर कोई भूल हुई हो तो क्षमा कीजियेगा|

Wednesday, November 2, 2011

राजीवगांधी के स्विसबैंक अकाउंट 139365212382.00 रूपये लगभग




The November 1991 issue of "Schweizer Illustrierte", the most popular magazine of Switzerland, carried an expose of 14 politicians from developing nations who had stashed their bribes in Swiss banks. It alleged that Rajiv Gandhi was one of them, and put his figure at 2500000000 francs (फ़्रैंक) (2.5 Billion Francs). Schweizer Illustrierte is not some rag; it sells some 210000 copies. Does that account still exist, if the allegation is correct?

नवम्बर 1991 में स्विट्जरलैंड की एक प्रसिद्ध पत्रिका "Schweizer Illustrierte" ने विश्व के विकाशशील देशो के 14 राजनयिकों के विषय में एक एक हैरतअंगेज़ खुलासा किया था| इस पत्रिका ने पूर्वप्रधानमंत्री श्री राजीवगांधी के विषय में बताया कि राजीवगांधी के स्विसबैंक अकाउंट में लगभग 2500000000 francs(फ़्रैंक) यांनी 2.5 अरब फ्रैंक का धन 1991 में जमा था | 139365212382.00 रूपये लगभग|

यानि 1 खरब 39 अरब 36 करोड 52 लाख 12 हजार 382 रूपये लगभग|

आज से 19 साल पहले इतनी प्रचुर मात्र में श्री राजीवगांधी के पास धन कहा से आया| ज्ञात हो कि श्री राजीवगांधी से पूर्व इनकी माताजी और दादाजी प्रधानमंत्री की कई पारियां खेल चुके है राजीवगांधी के बाद से आज तक चार प्रधानमंत्री कांगेस सरकार के बन चुके है| UPA1 और UPA2 का हाल तो आप देख ही चुके है| "देश विनाश का सपना बुना........ घोटाले और भ्रष्टाचार हुए कई गुना"| तरक्की और विकाश किसका हुआ है... यह भविष्य में कोई प्रसिद्ध स्विस पत्रिका ही बताएगी......

Tuesday, October 25, 2011

धर्म का अर्थ - धर्मो रक्षति रक्षितः

मेरे लिए धर्म का अर्थ बहुत व्यापक है मै इसे केवल Religion शब्द का हिन्दी अनुवाद मात्र नहीं मानतीधर्म शब्द के प्रति भ्रम की यह स्थिति क्षद्म सेक्युलरो(pseudo-secular) के द्वारा उत्पन्न की गई है आज के युवाओ को धर्म शब्द का अर्थ अंग्रेजी का शब्दकोश बताता है शायद हम ही अपनी संस्कृति को पूरी तरह नहीं समझ पाए 'धर्म' का जब से 'रिलीजन' में अनुवाद हुआ तब से तो इसका अर्थ यही लगाया जाने लगा कि यह एक विशेष प्रकार की पूजा-आराधना पद्धति में आस्था-विश्वास रखने वाले  तथा एक प्रकार के मार्ग पर यंत्रवत चलने वाला तथा संप्रदाय विशेष है |

धर्म एक संस्कृत शब्द है जिसका आज तक किसी अन्य भाषा में अनुवाद हो ही नहीं पाया। धर्म का अर्थ बहुत व्यापक है  धर्म एक ऐसा आधार है  जिस पर सत्य, त्याग,बुद्धि, विवेक, चरित्र, शील, निष्ठा, सेवा, नैतिकता और कर्तव्यपरायणता आदि जैसे गुण पोषित और विकसित होते हैं धर्म का अर्थ तो इतना व्यापक है कि उसकी सीमा तो इस धरती पर तो है ही नहीं| धर्म के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहीं।

#### तू क्यों पूरब में उगता है? तू क्यों पश्चिम में डूबता है? क्या है मजबूरी तेरी जो इस बंधन में रहता है?तू जग को जीवन देता है, तू जग को किरणें देता है, तू जग को आशा देता है, तू जग को कर्म सिखलाता है क्या ये तेरी मजबूरी है, जो बिना थके बिना रुके, सदियों से चमक रहा गगन में?, या भुगत रहा है कोई अभिशाप? , अगर ये है तेरी सच्ची सेवा, तो तू क्यों नहीं यह मानव को सिखलाता है?( from 'sarapyar.blogspot.com'  by 'vidhya' )####

मै धर्मज्ञ मनु तो नहीं बन सकती लेकिन सरल शब्दों यही धर्म है| कुछ मानव यह इसलिए नहीं सीख पा रहे है क्योकि अधर्मियो ने धर्म को साम्प्रदायिकता नाम कि गाली दे कर अपना नाम सेक्यूलरिज्म (यानि कुकुर पंथ ) रख कर लोगो को भ्रमित कर दिया है

धर्मज्ञ स्वायम्भु मनु के वचन  "धर्मो रक्षति रक्षितः". जो धर्म की रक्षा करता है वह स्वयं रक्षित होता है यह सूत्र हमारे बीच आज ही उत्पन्न नहीं हुआ इसका इतिहास काल गणना तो मै भी नहीं जानती | लेकिन आज तक इस सूत्र से कोई जिहादी या ओपसडेई  उत्पन्न नहीं हुआ| धर्म का एकमेव लक्ष्य ही "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया" है रिलीजन शब्द से एक ऐसे संकुचित व अपूर्ण भाव का बोध होता है की उसमें धर्म तत्त्व समाहित नहीं होता | विश्व पटल पर रिलीजन केवल मतान्ध लोगो फ़ौज बना रहा है धर्म और religion में धरती और आकाश जैसा अन्तर हैधर्म को religion कहना धर्म का अपमान है धर्म अनन्त है|
 भाइयो आपसे निवेदन है धर्म का अर्थ अपनी संस्कृति और ग्रंथो से सीखिए  Oxford  या Merriam-Webster  Dictionary से नहीं| आप को विश्व विजय करना है तो सहर्ष कीजिये मुझे कोई आपति नहीं है लेकिन अपनी संस्कृति सभ्यताओं और मूल्यों के साथ खिलवाड़ न करे  यथार्थ जाने और उसे आत्मसात करे|( द्वारा वर्षा सिंह चौहान )

धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः ।
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यः मानो धर्मो हतोवाधीत् ॥

                 *****धर्मो रक्षति रक्षितः*****.
जो धर्म की रक्षा करता है वह स्वयं रक्षित होता है||
यह मेरे जीवन का सूत्र है
Please do not put side by side with Religion

Monday, October 10, 2011

"राजपूत" और "क्षत्रिय" शब्द का अर्थ

"क्षत्रिय" संस्कृत का शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ है शासन चलाने वाला।  और "राजपूत" का अर्थ है  "son of a king" यानि राजा का पुत्र | हिन्दू धर्म में क्षत्रिय जाति को सबसे ऊँचा माना जाता है। हिंदू समाज व्यवस्था में क्षत्रियों का काम राष्ट्र की एकता, अखंडता, एवम संप्रभुता की रक्षा का था। क्षत्रिय लोग शस्त्र और शास्त्र  दोनों  में परांगत थे। क्षत्रियों त्याग और बलिदान के कारण आज हमारा देश भारत विश्व पटल पर सीना ताने खड़ा है। भगवान श्री राम और कृष्ण भी क्षत्रिय थे कुछ लोग भगवान श्री कृष्ण को गोप और गोपियों के साथ खेलने के कारण गोपालक वंश का समझते है किन्तु वे एक क्षत्रिय थे|

आज जब मै फेसबुक पर क्षत्रियों  के प्रोफाइल को देखती हूँ तो अधिकतम प्रोफाइल पर  मुझे देखने को मिला  "राजनीति में रूचि नहीं है" या तो Political Views नामक शीर्षक उपलब्ध ही नहीं| कोई सामाजिक गतिविधि भी नहीं है| तो आप "क्षत्रिय" या "राजपूत" किस बात के हुए|  "क्षत्रिय" शब्द का अर्थ है शासन चलाने वाला और आप शासन व्यवस्था में कोई रूचि ही नहीं है आप के लिए मेरी एक सलाह है आप अपनी मजबूरियों को अपना पति यानि (husband) बनाकर अपने नाम के आगे "श्रीमती" लगा लीजिए और चूडियाँ पहन कर घर में बैठ जाइये| क्यों की आप तो वोट भी देने नहीं जाते होगे| आपने तो खुल्ला छोड दिया है इन चोरों, बदमाशो, लूटेरे और भ्रष्टाचारीयो को हमारी भारतमाता को लूटने के लिए| जिस कुल-वंश में जन्म लिया है आप तो उसका भी धर्म नहीं निभा रहे|
केवल व्यवस्थाओ पर रोना बन्द करिए आप पुरुष है समाज ने आपको चूडियाँ नहीं पहनाई हैं आप अपनी जिम्मेदारियों से मुह नहीं छिपा सकते हैं "क्षत्रिय" होना गर्व कि बात है लेकिन जब आप आपने "क्षत्रिय" धर्म को निभायेगे तभी| झूठा क्षत्रियत्त्त्वा  केवल घमंड होता है|  हम नारियों ने चूडियाँ पहन रखी हैं फिर भी हम चट्टानों से टकराने का हौसला रखतीं हैं|

आप स्वयं विकल्प बनिए व्यवस्था को चुनौती दीजिए, लेकिन पूरी सच्चाई, निष्ठा और ईमानदारी से आइये| मित्रों आगे बढिए किन्तु सेक्युलर( कूकुरपंथी ) बन कर नहीं, धर्मपरायण बनकर|  क्यों की धर्मपरायण व्यक्ति शत्ता, शक्ति,  धन, लोभ, तृष्णा को आपने वश में रखता है अपनी शत्ता शक्ति का प्रयोग जनहित में करता है श्वाहित में नहीं, भ्रष्टाचार स्वतः ही समाप्त हो जायेगा|मै सेक्युलर को  कूकुरपंथी क्यों कह रही हूँ फिर कभी विस्तार से बताऊंगी| मै आशा करती हूँ आप अपने "क्षत्रिय" धर्म का सम्मान करेगे और देश राष्ट्र की एकता, अखंडता, एवम संप्रभुता की रक्षा करेगे।

UPA (यूनाइटेड प्रोगेसिव एलाइंस) के प्रोगेसिव सदस्यो की प्रगति

UPA (यूनाइटेड प्रोगेसिव एलाइंस) के प्रोगेसिव सदस्यो ने काफी प्रगति करली है | गुप्त एजेंडा "लूट लो इंडिया" पूरी तरह से सफल हो चूका था सुरेश कलमाड़ी और ए राजा ने जरूरत से ज्यादा प्रोगेस कर ली|  लेकिन 2G, राष्ट्रमंडलखेल जैसे केस के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस एजेन्डे पर रोक लगादी|  महगाई और गरीबी किन कारणों से बढती है कथित अर्थशास्त्री(मै नहीं मानती) मौनमोहन सिंह से बेहतर कौन जनता होगा| लेकिन वे आज भी मौन है| बाबा समर्थकों पर पुलिस का अत्याचार होगा| अन्ना कितने दिन भूखे प्यासे रहेंगे हमारे लिए| बाबा और अन्ना, काग्रेस के दुश्मन न० एक हो गए है भारी जनसमर्थन इनके साथ न होता तो आज हम इन्हें जीवित न सकते|

फेसबुक पर कांग्रेस को कोसनें से कोई लाभ नहीं होगा आज भी कांग्रेस को वोट मिलते हैं, हम तो जानते हें कांग्रेस क्या है किन्तु ग्रामींण क्षेत्रों में हमें जनता को जागरूक करना है| हमें जनजागरण का कार्य करना होगा| लोग अभी इन काग्रेसियों की सचाई से पूरी तरह परिचित नहीं है| राहुल गाँधी के चरित्र से परिचित नहीं है| हमें मिल कर लोगो को जागरूक करना होगा| फेसबुक के द्वारा अपने आसपास के लोगो से जुडिये | अपने FB प्रोफाइल के जरिये इस उद्देश्य हेतु लोगो को आमंत्रित करिए| आप की मित्र सुची में जो लोग आप के आस-पास न हो क्षेत्रवार जुड़ने के लिए प्रेरित करे उनके नाम उन्ही के क्षेत्र के मित्रों को रेफर करे| उन्हे छोटी- छोटी  कक्ष-सभाओ को करने के लिए प्रेरित करे| कक्ष-सभाओ के द्वारा  क्षेत्रीय कार्य योजना का निर्माण करे | छोटे- छोटे किन्तु प्रभावी विडियो प्रेजेंटेशन का निर्माण करिए| जिसमे कोंग्रेस और उनके युवराज के विषय में सरल शब्दों में जानकारी दीजिए| क्यों की चित्रों के जरिये तो बच्चों को भी समझया जा सकता है| इन विडियो प्रेजेंटेशन को इन्टरनेट के माध्यम वितरित करिए| जो विडियो प्रेजेंटेशन के निर्माण की तकनीकी जानकारी नहीं रखते उन्हें भी लाभ होगा| आप कार्य योजना की जानकारी मुझे भी दे मै उन्हें अपने मित्रों को बता कर उनका मार्ग दर्शन कर सकू| आप मुझसे भी संपर्क कर सकते है मै अपने मित्रों को आप को रेफर करूगी|हो सके तो  अपनी कार्य योजना में मुझे भी शामिल करिए मै भी इन्टरनेट के द्वारा आप का पूर्ण सहयोग करूगी|

मित्रों आज देश विदेशीयों के हाथो में जाने से बचाइये देश को और लुटने से बचाइये, क्या आप अपनी माँ को इन देशद्रोहियो से नहीं बचाएगे|
अब हमारे "यूनाइटेड" होने का वक्त आगया है जिससे हम इस देशद्रोहियो  "प्रोगेसिव एलाइंस" ध्वस्त हो जाये |

यदि नारीशक्ति तक भी मेरा यह सन्देश पहुचा हो तो मेरी बहने आप भी सहयोग कीजिये| हम स्त्रियाँ भी अपने देश की रक्षा कर सकती है और जरूरत पड़ जाये तो सड़कों पर आने से भी मत हिचकिचाइए|  आप की सहायता के बिना कुछ नहीं हो सकता|

वन्देमातरम|  ........ भारतमाता की जय|...........

Sunday, October 9, 2011

ब्लॉग का Shri Ganesh

 ॐ श्री गणेशाय नमः । Shri Ganeshaya Namaha
सुमुखश्चैकदंतश्च कपिलो गजकर्णकः ।
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो गणाधिपः ।
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजाननः ।
द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि ।
विद्यारंभे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा ।
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते ॥
 
सुमुख , एकदंत  , कपिल , गजकर्णक , लम्बोदर , विकट, विघ्ननाश, गणाधिप , धूम्रकेतु , गणाध्यक्षा , भालचंद्र , गजानन  -
No obstacles will come in the way of one who reads or listens to these 12 names of Lord Ganesha at the beginning of education, at the time of marriage, while entering or exiting anything, during a battle or calamity.