Pages

Monday, November 14, 2011

बाल दिवस क्यों मनाया जाता है?

आज हमारे प्यारे चाचा जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिवस है. आज का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है| जब हमारे देश भक्त क्रांतकारी जंग-ऐ-आजादी में में आपने प्राणों की बलि दे रहे थे तब हमारे चाचा जी बचकानी हरकतों में व्यस्त थे हमारे चाचा बुढापे में भी काफी बचकानी हरकते करते थे|इसी लिये उनका जन्मदिवस, बालदिवस के रूप में मनाया जाता है|

आज के दिन हमें जंग-ऐ-आजादी में उनके योगदान को याद कर लेना चाहिये| जो चित्र के माध्यम से प्रस्तुत है. स्थानाभाव के कारण काफी चीजे प्रकट नही कर सकती क्षमा करे आपको भी कुछ चाचा जी से कुछ सीखिए और अपने बच्चों को भी शिक्षा दीजिए ...?...!
छोटा मुहँ बड़ी बात| अगर कोई भूल हुई हो तो क्षमा कीजियेगा|

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.