Pages

Wednesday, November 30, 2011

आश्चर्य भारी निगाहों से

लगभग 18-19 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं".
वह आश्चर्य भारी निगाहों से हर वस्तु को निहार रहा था पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा एक व्यक्ति ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते? पिता ने कहा की "हम लोग शहर के एक बड़े अस्पताल से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जन्म से अँधा था, आज ही उसे नयी आँखे मिली हैं|..... नेत्रदान करे. किसी की अंधरी जिंदगी को रौशन करे|


...

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.