Pages

Wednesday, November 2, 2011

राजीवगांधी के स्विसबैंक अकाउंट 139365212382.00 रूपये लगभग




The November 1991 issue of "Schweizer Illustrierte", the most popular magazine of Switzerland, carried an expose of 14 politicians from developing nations who had stashed their bribes in Swiss banks. It alleged that Rajiv Gandhi was one of them, and put his figure at 2500000000 francs (फ़्रैंक) (2.5 Billion Francs). Schweizer Illustrierte is not some rag; it sells some 210000 copies. Does that account still exist, if the allegation is correct?

नवम्बर 1991 में स्विट्जरलैंड की एक प्रसिद्ध पत्रिका "Schweizer Illustrierte" ने विश्व के विकाशशील देशो के 14 राजनयिकों के विषय में एक एक हैरतअंगेज़ खुलासा किया था| इस पत्रिका ने पूर्वप्रधानमंत्री श्री राजीवगांधी के विषय में बताया कि राजीवगांधी के स्विसबैंक अकाउंट में लगभग 2500000000 francs(फ़्रैंक) यांनी 2.5 अरब फ्रैंक का धन 1991 में जमा था | 139365212382.00 रूपये लगभग|

यानि 1 खरब 39 अरब 36 करोड 52 लाख 12 हजार 382 रूपये लगभग|

आज से 19 साल पहले इतनी प्रचुर मात्र में श्री राजीवगांधी के पास धन कहा से आया| ज्ञात हो कि श्री राजीवगांधी से पूर्व इनकी माताजी और दादाजी प्रधानमंत्री की कई पारियां खेल चुके है राजीवगांधी के बाद से आज तक चार प्रधानमंत्री कांगेस सरकार के बन चुके है| UPA1 और UPA2 का हाल तो आप देख ही चुके है| "देश विनाश का सपना बुना........ घोटाले और भ्रष्टाचार हुए कई गुना"| तरक्की और विकाश किसका हुआ है... यह भविष्य में कोई प्रसिद्ध स्विस पत्रिका ही बताएगी......

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.