Pages

Monday, November 28, 2011

Danger "Fiend Me on Facebook"



एक अत्यंत गंभीर समस्य है कुछ संदिग्ध लोगो या समूहों द्वारा फेसबुक अकाउंट हैक किये जा रहे है इस बात को स्वयं फेसबुक ने भी इसे स्वीकार कर लिया है कि हैकर ने विश्व भर में कई सारे अकाउंट हैक कर लिये है पहले विशेषज्ञ इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे लेकिन १२ नवम्बर को ६० लाख यूजर एकाउन्टहैक हो गए यह एक स्पैम अटैक था इसमें फेसबुक के सदस्यों के पन्नों पर अचानक अश्लील तस्वीरें दिखने लगे थे विश्व भर में इस प्रकार की समस्य उत्पन्न हुई है
The technology site ZDnet said the material was being spread via a “linkspam virus” which tempts members to click on a seemingly innocuous story link.
Facebook said, “Protecting the people who use Facebook from spam and malicious content is a top priority for us and we are always working to improve our systems to isolate and remove material that violates our terms.”

हैकर इस काम के लिये अप्लिकेशन रिक्वेस्ट, वीडियो, एक्सटर्नल लिक जैसे हथकंडे प्रयोग कर रहे है| अप्लिकेशन रिक्वेस्ट, वीडियो, एक्सटर्नल लिक के माध्यम से वायरस आपके कम्पुटर पहुच कर आपके फेसबुक अकाउंट में आवंछित परिवर्तन कर सकते है

अपनी सुरक्षा/बचाव के लिये निम्न सावधानी बरते:
* किसी भी ऐसे व्यक्ति से password share न करे न अपने समूहों के Admin Privilege किसी को दे
* इस समय आप कोई भी अप्लिकेशन रिक्वेस्ट न भेजे और न स्वीकार करे,
* चित्र के अनुसार, अपने security feature को बढा दे
* Tag Moderation on रखे (चित्र के अनुसार)
* किसी भी एक्सटर्नल लिक पर क्लीक न करे
* किसी भी सेलिब्रिटी, या आकर्षक वीडियो पर क्लिक न करे
* कोई भी मैसेज फेसबुक के द्वारा फारवर्ड न करे
* अपने फेसबुक अकाउंट को साइन आउट करना बिलकुल न भूले

अधिक जानकारी के लिये https://www.facebook.com/help/ पर सहायता ले

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.